पांवटा साहिब: कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन और फिर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग ने इस पहाड़ी राज्य को कोरोना से निपटने में सफलता दिलाई है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में लोगों को ढील दी है.
वहीं, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में प्रशासन द्वारा छूट देने के बाद बाजार में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. लोगों की उमड़ी भीड़ पुलिसकर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब बनी, लेकिन पुलिस ने बहुत अच्छे तरीके से सभी लोगों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखा.
मंगलवार सुबह से ही डीएसपी सोमदत्त ने हर चौक हर गली पर पुलिस टीम तैनात कर दी थी. सुबह से लेकर शाम तक बाजार में बहुत कम संख्या में लोग नजर आए. पुलिस प्रशासन छोटे-बड़े वाहनों को रोककर उनसे भी पूछताछ कर रही थी.