पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार स्थित है. यहां बाहरी लोगों का आना-जाना बराबर लगा रहता है. पुलिस अधिक्षक की मुहिम को साकार करने के लिए डीएसपी, एसचओ खुद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाल रहे हैं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शासन और प्रशासन लोगों से लगातार सावधानियां बरतने अपील कर रही है. कुछ लोगों पर सरकार के अपील का भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है. बिना फेस मास्क के बाजार में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर पांवटा पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.