हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: नियमों की अवहेलना पर पांवटा पुलिस सख्त, मास्क न पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना - पांवटा में मास्क न पहनने पर होगी कार्रवाई

सिरमौर एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कोरोना काल में नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करें, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें.

नियमों की अवहेलना पर पांवटा पुलिस सख्त
नियमों की अवहेलना पर पांवटा पुलिस सख्त

By

Published : Sep 25, 2020, 10:21 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार स्थित है. यहां बाहरी लोगों का आना-जाना बराबर लगा रहता है. पुलिस अधिक्षक की मुहिम को साकार करने के लिए डीएसपी, एसचओ खुद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाल रहे हैं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शासन और प्रशासन लोगों से लगातार सावधानियां बरतने अपील कर रही है. कुछ लोगों पर सरकार के अपील का भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है. बिना फेस मास्क के बाजार में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर पांवटा पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने खुद लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करें, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें. बाजार में सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने नियमों की अवहलेना करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. एसपी ने कहा कि मास्क न पहनने पर 500 से 5000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है. पुलिस नहीं चाहती की नियमों की पालना के लिए सख्ती बरतें, लोग खुद ही समझदार है. उन्होंने लोगों से पुलिस की सहयोग की अपील करते हुए सावधानी बरतने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details