नाहन:सिरमौर प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर जिलावासियों से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाने की अपील की है. अगर फिर भी कोई ऐसा करता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त सिरमौर ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों की सूचना तुरंत प्रशासन व पुलिस को दें.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुख्ता जानकारी न होने तक कुछ भी शेयर न करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की ऐसी कोई जानकारी सोशल मीडिया पर न फैलाएं, जिससे आम जनता में भ्रांति हो. सुबह उठते ही कोई कोरोना वायरस का इलाज बताना शुरू कर देता है, कोई पॉजिटिव बताना शुरू कर देता है. ऐसे में जब तक किसी चीज की वेरिफिकेशन नहीं होती, तब तक उसे न करें.