हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माइनिंग विभाग की सख्त कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर चालकों से वसूला 10 हजार रुपये का जुर्माना - कोरोना कर्फ्यू

उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन पर एक फिर माइनिंग विभाग ने कार्रवाई की है. माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम ने बताया की उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार दबिश देकर दो ट्रैक्टर चालकों से 10, 000 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. ट्रैक्टर चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस तरह के कार्यों से दूर रहें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

photo
फोटो

By

Published : Jun 6, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 2:08 PM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब में माइनिंग और वन विभाग की टीम अवैध खनन माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है. अवैध खनन को रोकने के लिए जिला माइनिंग अधिकारी सुरेश भारद्वाज की ओर से एक टीम का गठन किया गया है.

माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम को टीम की कमान सौंपा गया है. टीम में मुकेश, राजेश और अनुज शामिल हैं. टीम के सदस्य अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार खनन माफियाओं पर शिकंजा कस रही है और चालान भी काट रही है. टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से नदियों के आसपास के रास्ते को बंद कर दिया है, ताकि अवैध खनन पर रोक लग सके. बीते दिन भी टीम ने अवैध खनन कारोबिरयों पर शिकंजा कसा है.

वीडियो

ट्रैक्टर चालकों ने वसूला जुर्माना

माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम ने बताया की उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नदी के पास दबिश दी. इस दौरान दो ट्रैक्टर चालकों से 10, 000 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, ट्रैक्टर चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस तरह के कार्यों से दूर रहें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

माइनिंग विभाग ने बढ़ाई सख्ती

जिला माइनिंग अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान उनकी टीम बेहतरीन कार्य कर रही है. खनन माफियाओं को किसी भी सूरत नहीं बख्शा जाएगा. नाकों पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सियासी हलचल तेज, क्या बदले जाएंगे दोनों दलों के कप्तान?

Last Updated : Jun 6, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details