नाहन:सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र में आवारा कुत्ते ने दो मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इनमें से एक 7 वर्षीय बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है, जबकि एक अन्य बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल पैदा हो गया है. जानकारी के अनुसार नौहराधार में आवारा कुत्ते ने एक साढ़े चार साल के बच्चे अथर्व पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह अपने घर में खेल रहा था. अचानक ही कुत्ता बच्चे पर झपट गया और उसकी अंगुली और सिर से नोच दिया. आसपास के लोगों ने मौके से कुत्ते को भगाया. इसके बाद कुत्ते ने इसी गांव में गली में खेल रही दूसरी 7 वर्षीय एक बच्ची रागिनी पर भी हमला कर दिया.
कुत्ते ने रागिनी को मुंह पर बुरी तरह से नोच डाला. गांव के लोगों ने कुत्ते को यहां से भी भगाया. दोनों बच्चों को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. यहां अथर्व का इलाज चल रहा है. जबकि दूसरी बच्ची रागिनी की गंभीर हालत के चलते राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है. परिजनों के अनुसार बच्ची को राजगढ़ से सोलन और वहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया है. बच्ची की आंख की सर्जरी की जाएगी.
बच्चे-बुजुर्गों पर झुंड बनाकर हमला कर रहे कुत्ते