नाहन: उपमंडल संगड़ाह में बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. बता दें कि गत्ताधार से नाहन की ओर आ रही एक निजी बस पर अचानक पहाड़ी से एक पत्थर आ गिरा. गनीमत ये रही कि पत्थर बस की छत पर गिरकर शीशा तोड़ते हुए बाहर जा गिरा. इससे बस को काफी नुकसान पहुंचा है.
चलती बस पर पत्थर गिरने से मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा होने से टला - nahan
गत्ताधार से नाहन की तरफ आ रही एक निजी बस पर पत्थर गिर गया. गनीमत ये रही कि हादसे में बस में सवार किसी यात्री को चोटें नहीं आईं.
नाहन
बता दें कि बस पर अचानक गिरे पत्थर से कुछ समय के लिए सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस गत्ताधार से संगड़ाह के लिए करीब पांच किलोमीटर आगे ही निकली थी कि पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरकर बस पर आ गिरा. हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.