नाहन: हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई ने एसएमसी अध्यापकों के लिए ठोस नीति बनाने की सरकार से मांग की है. एसएमसी अध्यापक एक लंबे अरसे से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जला रहे हैं. इसके अलावा अध्यापक संघ ने सरकार से विभिन्न मांगें उठाते हुए उनके जल्द से जल्द समाधान की मांग भी की है.
नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने पीटीए, पैरा व पैट अध्यापकों के नियमितीकरण को लेकर सरकार का आभार व्यक्त किया है. हालांकि, नियमितकरण को लेकर संबंधित अध्यापकों ने लंबी लड़ाई लड़ी और कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने तुरंत नियमितकरण का तोहफा दिया है.
राजीव ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के एसएमसी अध्यापकों के लिए कोई ठोस नीति बनाई जाए और कोर्ट में जाकर उनका मजबूती के साथ पक्ष रखें, क्योंकि ये वह अध्यापक है, जोकि दुर्गम क्षेत्रों में लंबे समय से शिक्षा की लौ जला रहे हैं. हालांकि, सरकार इस दिशा में प्रयास भी कर रही हैं. साथ ही संघ ने यह मांग भी की कि एसएमसी अध्यापकों के लंबित पिछले 7 से 8 महीने का वेतन भी जारी किया जाए.