नाहन:राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक कत्था इकाई में दबिश दी. टीम यहां राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त दक्षिण क्षेत्र (शिमला) के नेतृत्व में पहुंची थी. अचानक हुई टीम की दबिश से उद्योग प्रबंधन में हड़कंप मच गया. टीम में विभाग के पांवटा साहिब-1 के सहायक आयुक्त व अन्य अधिकारी भी शामिल थे. निरीक्षण के दौरान पहुंची टीम ने उद्योग में बारिकी से दस्तावेजों की जांच की.
जानकारी के अनुसार टीम ने कालाअंब कत्था इकाई में निरीक्षण के दौरान जीएसटी भौतिक सत्यापन में भिन्नता पाई. इसमें 96.84 लाख के स्टॉक में अंतर पाया गया. करदाता ने भी टीम के समक्ष इस भौतिक सत्यापन के स्टॉफ में भिन्नता को स्वीकार किया. इस पर करदाता ने 20,04,590 रुपये की राशि स्वेच्छा से विभाग को जमा करवा दी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई एचपी जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जाएगी.