नाहन:कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिए गए पैकेज को हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ऐतिहासिक फैसला बताया है. साथ ही मुश्किल की इस घड़ी में मोदी सरकार की तरफ से लिए गए निर्णयों की कामयाबी की कामना भी की है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख 70 हजार करोड़ पर पैकेज गरीबों के लिए देने की घोषणा की है. यह देश के इतिहास के अंदर एक अद्वितीय फैसला है. किसी भी आपदा और महामारी में इतने बड़े पैकेज का ऐलान कभी नहीं हुआ.
राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब के प्रति संवेदनशील सरकार है. बिंदल ने कहा कि इसके साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की पीठ की थपथपाई के लिए 50 लाख रुपये के इंश्योरेंस की घोषणा करना भी अपने आप में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की भी सराहना की है. सरकार ने पिछले एक सप्ताह में बेहतरीन कार्य करके प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अच्छा काम किया है. अनेक प्रकार की राहत के कार्यों की घोषणा भी प्रदेश सरकार द्वारा की गई है.