पांवटा साहिब:राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव (State level Yamuna Sharad Mahotsav) शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर पांवटा प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कल ली हैं. ये महोत्सव 7 से 9 अक्टूबर तक पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव का शुभारंभ का सिरमौर के उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम करेंगे. जबकि, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर के पहुंचने का कार्यक्रम भी है. वहीं, इस समापन उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम पांवटा विवेक महाजन (SDM Paonta Vivek Mahajan) ने बताया कि इस बार भी शरद महोत्सव बड़ी धूम धाम से मानाया जा रहा है. 7 अक्टूबर को पहले दिन भजन संध्या एवं मां यमुना जी की आरती की जाएगी. जिसके बाद मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को पहली संस्कृत संध्या का मुख्य आकर्षण हारमोनी ऑफ द पाइन्स पुलिस बैंड होगा. इसके अलावा हाटी समुदाय का आदिकालीन नृत्य भी आयोजन किया जाएगा.
वहीं, 8 अक्टूबर को दूसरी संध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस दौरान शाम को भजन संध्या एवं यमुना आरती यमुना तट पर की जाएगी. इसके अलावा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे और दीप जलाकर दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.