पांवटा साहिब: हर साल पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल इस महोत्सव को सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने यमुना पार्क में जाकर मां यमुना की पूजा की और उनकी मूर्ति पर फूल चढ़ाए. साथ ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने यमुना नदी के किनारे आरती और हवन किया.
इस साल कोरोना महामारी के चलते शरद पूर्णिमा में होने वाली सांस्कृतिक संध्या और अन्य कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद शनिवार को शरद महोत्सव को बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया. बता दें कि इस अवसर पर स्टार कलाकार आकर लोगों का मनोरंजन करते थे. साथ ही इस आयोजन में पहाड़ी कल्चर को बढ़ावा दिया जाता था. वहीं, इस साल सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित नहीं की जाएगी.