हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सादगी से मनाया गया राज्यस्तरीय शरद महोत्सव, यमुना नदी किनारे किया गया हवन पूजन - राज्य स्तरीय शरद महोत्सव

पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल इस महोत्सव को सूक्ष्म रूप से मनाया गया. इस साल कोरोना महामारी के चलते शरद पूर्णिमा में होने वाली सांस्कृतिक संध्या और अन्य कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था,

Sharad mahotsav  paonta Sahib
शरद महोत्सव पांवटा साहिब

By

Published : Nov 1, 2020, 8:35 AM IST

पांवटा साहिब: हर साल पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल इस महोत्सव को सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने यमुना पार्क में जाकर मां यमुना की पूजा की और उनकी मूर्ति पर फूल चढ़ाए. साथ ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने यमुना नदी के किनारे आरती और हवन किया.

इस साल कोरोना महामारी के चलते शरद पूर्णिमा में होने वाली सांस्कृतिक संध्या और अन्य कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद शनिवार को शरद महोत्सव को बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया. बता दें कि इस अवसर पर स्टार कलाकार आकर लोगों का मनोरंजन करते थे. साथ ही इस आयोजन में पहाड़ी कल्चर को बढ़ावा दिया जाता था. वहीं, इस साल सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित नहीं की जाएगी.

वीडियो

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि यमुना शरद महोत्सव में समूचे सिरमौर के साथ-साथ उत्तराखंड, जौनसार, पंजाब हरियाणा और यूपी के लोग इस आयोजन को देखने के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस बार ये आयोजन सूक्ष्म रूप से मनाया गया. ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान लोगों से अपील भी की कि कोरोना को देखते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें.

गौरतलब है कि इस समय कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. भीड़ के चलते बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा भी इस साल कोरोना की भेंट चढ़ गया. साथ ही पांवटा साहिब में मनाया जाने वाला यमुना शरद महोत्सव भी कोरोना के कारण सूक्ष्म तरीके से मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details