नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले के अंतिम दिन महिलाओं के खेल प्रतियोगिताएं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं. इस दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं में महिलाओं ने भी अपना दम दिखाया.
इस साल राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले में महिलाओं का दंगल भी आयोजित किया गया. महिलाओं के दंगल में प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए कुश्ती के दांव पेंच दिखाए. महिलाओं की कुश्ती देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और हजारों की तादाद में लोग मैदान में पहुंचे.