हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिशन 2022 की तैयारी में BJP, कार्यसमिति की बैठक में युवाओं को सौंपी गई खास जिम्मेदारी - State executive committee meeting

युवाओं ने बताया कि केंद्र और प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को विश्व गुरु पार्टी बनाने के लिए भाजपा युवाओं को आगे लेकर कार्य कर रही है. इसी के मद्देनजर युवाओं में खास जोश है और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के द्वारा युवाओं को खास जिम्मेदारी सौंपी गई है.

state executive committee meeting in Paonta Sahib
BJP युवाओं को दे रही एहमियत

By

Published : Mar 15, 2020, 4:15 PM IST

पांवटा साहिब: गुरु भूमि पांवटा साहिब में दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारी समीति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में कार्यकर्ताओं ने सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया.

इस मौके पर युवाओं ने बताया कि केंद्र और प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को विश्व गुरु पार्टी बनाने के लिए भाजपा युवाओं को आगे लेकर कार्य कर रही है. इसी के मद्देनजर युवाओं में खास जोश है और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के द्वारा युवाओं को खास जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वीडियो.

युवाओं को साज सजावट का कार्य सौंपा गया जिसके लिए युवा दिन-रात जुटे रहे और हर तरफ भाजपा के झंडों द्वारा गुरु की नगरी की सजावट की गई है. युवा नेता कमल कांत ने बताया कि भाजपा में युवाओं को अहमियत दी जाती है इसलिए युवा पीढ़ी भाजपा की तरफ जुड़ रही है और 2 दिन के लिए हो रही कार्यसमिति बैठक में युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है जिसके लिए कमेटियों का गठन किया गया है.

युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार है. अधिवक्ता राजेंद्र नेगी ने बताया कि मिशन 2022 के लिए यह युवाओं में नया जोश बढ़ेगी और इस तरह की बैठक से युवाओं में जोश सामने आएगा. भाजपा पार्टी युवाओं को आगे लेकर कार्य कर रही है और जिसके मद्देनजर आने वाले वर्षों में रिजल्ट अच्छे आएंगे.

वहीं, सतीश शर्मा ने बताया कि यह आयोजन आने वाले पंचायत चुनाव में भी लाभकारी सिद्ध होगा. सतोन प्रधान रजनीश ने बताया कि यह योजना सिरमौर के लिए ऐतिहासिक कदम है और 1993 के बाद इस तरह का आयोजन किया जा रहा है आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में सिरमौर का नाम होगा और मिशन 2022 रिपीट होगा.

ये भी पढ़ें:करसोग में चार दिन बाद मौसम साफ, बागवानों को राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details