हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव बिंदल ने मुकेश अग्निहोत्री पर साधा निशाना, कहा- कोरोना के नाम पर राजनीति चमका रहे नेता प्रतिपक्ष - कोरोना के नाम पर राजनीति

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कोरोना के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का कोई अवसर जाने नहीं देते. प्रदेश में कोई भी अच्छा काम सरकार करती है, तो मुकेश अग्निहोत्री को लगता है कि इसका श्रेय उन्हें लेना चाहिए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

By

Published : Apr 27, 2020, 1:30 PM IST

नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर निशाना साधा है. राजीव बिंदल ने मुकेश अग्निहोत्री पर कोरोना के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का आरोप लगाया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कोरोना के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का कोई अवसर जाने नहीं देते. प्रदेश में कोई भी अच्छा काम सरकार करती है, तो मुकेश अग्निहोत्री को लगता है कि इसका श्रेय उन्हें लेना चाहिए.

कोटा से जयराम सरकार बच्चे लेकर आती है, तो उन्हें लगता है कि यह उनके कहने पर हुआ है. उद्योग धंधे व मनरेगा के काम शुरू हुए, तो भी उन्हें यह लगता है कि यह भी उनके कहने पर हो गया. इसी तरह पीडब्ल्यूडी, आईपीएच के काम शुरू हुए या बाहरी राज्यों से बच्चों को वापस सरकार लेकर आती है तो मुकेश अग्निहोत्री को लगता है कि इन सभी का श्रेय उन्हें ले लेना चाहिए.

वीडियो.

ऐसे ही जितने भी काम सरकार कर रही है, उसका श्रेय लेने में मुकेश अग्निहोत्री कोई कसर नहीं छोड़ रही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि अब एक-दो दिन में दिल्ली सहित अन्य जगहों से परमिशन के बाद भारी मात्रा में लोग हिमाचल की सीमाओं पर पहुंचने वाले हैं, तो भी बयान आएगा कि यह सब कांग्रेस व अग्निहोत्री के कहने पर हुआ है.

बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के नेता भी इस तरह के बयानों से खफा है कि कोरोना के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कहते तो मुकेश अग्निहोत्री भी है कि कोरोना के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन वह एक लक्ष्य निर्धारित कर कैसे मीडिया में आकर राजनीति चमकाने है, इसका वह संपूर्ण प्रयास कर रहे हैं, जो कि मुश्किल की इस घड़ी में अच्छा नहीं है.

बिंदल ने अग्निहोत्री को सलाह देते हुए कहा कि राजनीति, राजनीति के समय पर करें, क्योंकि आज इस वैश्विक महामारी के समय में देश सहित प्रदेश में हर एक व्यक्ति कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग दे रहा है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में पढ़ा रही थी 'ट्यूशन दीदी', बच्चे की मासूमियत ने बढ़ा दी टीचर की टेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details