हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिंदल ने किया कालाअंब का दौरा, सरकार की जमकर की तारीफ - Quarantine Center

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार दोपहर पड़ोसी राज्य हरियाणा की सीमा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का एक बार फिर दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी व सरकार की गतिविधियों के कारण जिला की सीमाओं पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.

Bindal  visited Kalaamb
बिंदल ने किया कालाअंब का दौरा.

By

Published : Mar 31, 2020, 6:48 PM IST

नाहन: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार दोपहर पड़ोसी राज्य हरियाणा की सीमा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का एक बार फिर दौरा किया. बीजेपी अध्यक्ष कोरोना वायरस के चलते क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेना पहुंचे थे. इस दौरान एसडीएम नाहन विवेक शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.

सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने हरियाणा की सीमा पर स्थित निजी संस्थान हिमालयन कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. यहां 200 से अधिक लोगों के रहने, खाने-पीने व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की गई है. इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेने डॉ. राजीव बिंदल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. इसके साथ ही अध्यक्ष ने प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए.

वीडियो

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी व सरकार की गतिविधियों के कारण जिला की सीमाओं पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. यहां 200 से अधिक लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. इस समय 14 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद हैं. प्रशासन, डॉक्टर, पैरामेडिकल, पुलिस विभाग सभी पूरी तरह से मुस्तैद होकर प्रयास कर रहे हैं कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोग इंफेक्शन मुक्त होकर अपने घरों को जा सकें. इस दिशा में सरकार का प्रयास काबिले तारीफ है. उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि होम व हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइंस की पालना करें.

इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कोरोना वायरस के चलते केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना भी की. इसके साथ ही पूरे समाज से इस दिशा में सहयोग करने की अपील की, ताकि मुश्किल की इस घड़ी को टाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details