हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिंदल ने मेधावी बच्चों को बांटे लैपटॉप, सरकार के लिए कही ये बात - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत प्रदेश के 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किए जा रहे हैं.

Bindal distributed laptops to the meritorious children, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने मेधावी बच्चों को बांटे लैपटॉप
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने मेधावी बच्चों को बांटे लैपटॉप

By

Published : Feb 12, 2020, 4:51 PM IST

नाहन:श्रीनिवासा रामानुजन डिजिटल स्टूडेंट्स योजना के तहत वर्ष 2017-18 के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जा रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मेधावी विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर जिला के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप भेंट किए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने मेधावी बच्चों को बांटे लैपटॉप

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने मेधावी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. दरअसल वर्ष 2017-18 के दसवीं व जमा दो कक्षा के 8981 मेधावी बच्चों को श्रीनिवासा रामानुजन डिजिटल स्टूडेंट्स योजना के तहत लैपटॉप बांटे जाने हैं. इसी के तहत जिला सिरमौर में 791 मेधावी बच्चों को लैपटॉप दिए जाने थे, जिसमें दसवीं कक्षा के 283 व जमा दो कक्षा के 508 विद्यार्थी शामिल हैं.

मेधावी बच्चों को लैपटॉप देते हुए राजीव बिंदल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को प्रथम चरण में सिरमौर जिला के 63 मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किए. मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत प्रदेश के 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किए जा रहे हैं.

वीडियो.

इसी के तहत आज बच्चों को लैपटॉप वितरित करने का कार्य शुरू हुआ और प्रथम चरण में सिरमौर जिला के 63 बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए. डॉ. राजीव बिंदल ने जहां इस योजना के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना की, वहीं लैपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की.

ये भी पढ़ें-कलस्टर विश्वविद्यालय बनाने में देरी को लेकर उग्र हुई ABVP, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details