सिरमौर: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के तहत लुधियाना पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से एक सराहनीय प्रयास किया है. पंचायत ने अलग-अलग योजनाओं से लाखों रुपए खर्च कर एक ऐसा शानदार खेल मैदान तैयार किया है, जिसकी क्षेत्र में हर कोई प्रशंसा कर रहा है. खेल के क्षेत्र में लुधियाना पंचायत का यह प्रयास न केवल संबंधित पंचायत बल्कि आसपास की अनेकों पंचायतों के हजारों युवाओं को लाभान्वित करेगा. देखने पर मैदान की खूबसूरती भी हर किसी को हैरान कर देगी. दरअसल खेलों के लिए सबसे जरूरी मैदान होते हैं, लेकिन श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की लुधियाना पंचायत में कोई भी खेल मैदान नहीं था. ऐसे में ग्रामीण युवाओं को काफी दिक्कतें होती थी. पंचायत ने अपने ही क्षेत्र में खेल मैदान बनाने का फैसला किया, लेकिन मैदान के लिए जमीन की कमी सामने आई.
पहाड़ी समतल कर बनाया खेल मैदान:पहाड़ी वाले क्षेत्र को मैदान में तब्दील करने का प्रयास शुरू हुआ. पंचायत के अनुसार पहाड़ी काटकर टनों के हिसाब से जेसीबी ट्रक टिप्पर आदि से मलबे को निकाला गया. इस काम में लगभग कई महीने लग गए. इसके बाद पंचायत संबंधित क्षेत्र को समतल कर मैदान में तब्दील करने में कामयाब हुई. मुख्यमंत्री खेल योजना सहित अलग-अलग योजनाओं से करीब 30 लाख रूपए खर्च कर अब एक शानदार खेल मैदान बनकर तैयार हो गया.
खेलों के साथ भर्ती के लिए भी कर सकेंगे तैयारी:अहम बात यह है कि संगड़ाह उपमंडल से लुधियाना गांव में बने इस मैदान की दूरी मात्र 4 किलोमीटर दूर है. पंचायत के अनुसार पूरे रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी पंचायत के पास इतना बड़ा मैदान उपलब्ध नहीं है. लुधियाना पंचायत की आबादी लगभग एक हजार है, लेकिन खेल मैदान का लाभ न केवल लुधियाना बल्कि आसपास की अंधेरी, सैंज, संगड़ाह, लाना पालर, रेडली आदि कई पंचायतों के हजारों युवाओं को मिल सकेगा. यहां न केवल युवा खेलों में अपनी प्रतिभा का निखार सकेंगे, बल्कि सेना, पुलिस आदि भर्तियों की तैयारी भी कर सकेंगे.
चूड़धार की चोटियां बढ़ा रही खूबसूरती:लुधियाना गांव में जिस स्थान पर यह मैदान तैयार किया गया है, उसके आसपास चूड़धार की चोटियां भी इस मैदान की खूबसूरती को ओर अधिक बढ़ा रही है. इन दिनों मैदान में बड़े स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी चल रही है. बाकायदा मैदान के बीच क्रिकेट पिच भी तैयार हो रही है.