हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई में नशे से युवाओं को दूर रखने की पहल, युवा दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन - youth day news poanta sahib

पांवटा साहिब में नशे पर रोकथाम लगाने के लिए कांडो गांव के युवाओं ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. जानिए पूरी खबर.

Sports competition organized on youth day in Shillai
युवा दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

By

Published : Jan 12, 2020, 3:30 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के कांडो गांव में युवा दिवस के उपलक्ष में रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रिटायर्ड एसएचओ ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.

बता दें कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांव के युवाओं ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें कल्याण सिंह रिटायर एसएचओ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस आयोजन में वॉलीबॉल और क्रिकेट का आयोजन किया गया. जिसमें शिलाई क्षेत्र के 5 गांवों से युवा पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट

इन खेलों के साथ-साथ नशे से दूर रहने के लिए भी गांव के लोगों और युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. गांव के रहने वाले सतेंदर सिंह ने बताया कि युवाओं की इस पहल से ग्रामीण इलाकों के लोग नशे के प्रति जागरुक होगें.

रिटायर्ड एसएचओ कल्याण सिंह ने बताया कि अगर युवा खेलों की ओर ध्यान दे दो तो युवा नशे का सेवन कम करेंगे. ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी प्रशासन द्वारा चलाए गए नशा मुक्त अभियान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव के वरिष्ठ लोगों को अपने युवाओं की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि वह नशे से दूर रहें.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के किले में फिल्म 'सी यू इन द कोर्ट' की शूटिंग, अभिनेत्री डेजी शाह ने फिल्माए सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details