नाहनःएक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सिरमौर जिला में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन करने का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निर्णय लिया है. इसी कड़ी में अब जिला के सभी 6 विकास खंडों में पीएचसी व सीएचसी स्तर पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.
45 साल व इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा टीका
इस अभियान के माध्यम से 45 साल व इससे अधिक आयु वर्ग के अधिकतर लोगों का वैक्सीनेशन करने की विभाग ने योजना बनाई है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने जिला में प्रतिदिन 80 सेशन टीकाकरण चलाने का लक्ष्य रखा है, ताकि अधिकतम स्तर पर टीकाकरण को सुनिश्चित किया जा सके.
सीएमओ डॉ. के.के पराशर ने दी जानकारी