नाहन: सिरमौर प्रशासन ने स्वच्छता की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. एक ओर जहां जिला को पॉलिथीन मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं अब जिला के तमाम राष्ट्रीय उच्च मार्ग ऊपर जगह-जगह पर विशेष तरह के डस्टबिन लगाने का निर्णय प्रशासन ने लिया है.
दरअसल अक्सर ऐसा देखने में आता है कि लोग सड़कों पर इधर-उधर बोतलें व प्लास्टिक आदि फेंक देते हैं, जोकि फिर बिखर जाता है या फिर आवारा पशु या बंदर उसे बिखेर देते हैं. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला सिरमौर प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिसके तहत विशेष प्रकार के डस्टबिन बनवाए गए हैं.
यह डस्टबिन लोहे से बने हैं और इनको सिर्फ नीचे से ही खोला जा सकता है. ऊपर से यह ढके हुए हैं और केवल इसमें कूड़ा फेंकने के लिए ही स्थान बनाया गया है. इन डस्टबिनों को जानवर भी नहीं छेद पाएंगे.