हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में फीमेल हेल्थ वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण, NRHM पर दी जा रही जानकारी

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन स्थित नर्सिंग स्कूल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शिक्षण कार्यक्रम में 26 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एनआरएचएम सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. नर्सिंग स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा ने बताया कि

Special training for female health workers in nahan
फोटो

By

Published : Mar 22, 2021, 4:30 PM IST

नाहनः डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन स्थित नर्सिंग स्कूल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में राज्य के विभिन्न जिलों से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता हिस्सा ले रही हैं. प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर प्रमोट किया जाता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एनआरएचएम सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

15 दिवसीय विशेष ट्रेनिंग विभाग किया आयोजित

नर्सिंग स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए यह 15 दिवसीय विशेष ट्रेनिंग विभाग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके बाद इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाली हेल्थ वर्कर को प्रमोशन दिया जाता है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर हेल्थ वर्कर को जानकारी दी जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण में महिला प्रसव, नवजात शिशु देखभाल संबंधी जानकारी दी जाती है, ताकि इस प्रशिक्षण के बाद वह सही तरीके से अपनी ड्यूटी दे सके.

बता दें कि इस प्रशिक्षण का मकसद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की स्किल को भी डिवेलप करना भी रहता है, ताकि भविष्य में इन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए.

ये भी पढ़ें:सफलता के शिखर पर चंबा की शिखा, एचएएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details