नाहनः डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन स्थित नर्सिंग स्कूल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में राज्य के विभिन्न जिलों से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता हिस्सा ले रही हैं. प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ता को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर प्रमोट किया जाता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एनआरएचएम सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है.
15 दिवसीय विशेष ट्रेनिंग विभाग किया आयोजित
नर्सिंग स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए यह 15 दिवसीय विशेष ट्रेनिंग विभाग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके बाद इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाली हेल्थ वर्कर को प्रमोशन दिया जाता है.