नाहन: प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार भेड़ पालकों के द्वार के तहत 10 मार्च को वन विभाग के नाहन स्थित कंडी विश्रामगृह में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर करेंगे. यह जानकारी सिरमौर जिला पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डा. नीरू शबनम ने दी.
200 भेड़ पालक लेंगे शिविर में हिस्सा
पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डॉक्टर नीरू शबनम ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य सरकार की ओर से भेड़ पालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना है ताकि वह अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 200 भेड़ पालक हिस्सा लेंगे. शिविर सुबह 9 बजे पंजीकरण प्रक्रिया के साथ शुरू होगा और दोपहर के भोजन के बाद शाम 5 बजे तक चलेगा.