हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन: 10 मार्च को 'सरकार भेड़ पालकों के द्वार' कार्यक्रम, शिविर में 200 चरवाहों को मिलेगी ट्रेनिंग - One day training camp for shepherds

सिरमौर के नाहन में सरकार भेड़ पालकों के द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा. शिविर का आयोजन 10 मार्च को वन विभाग के नाहन स्थित कंडी विश्रामगृह में होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर करेंगे. शिविर में भाग लेने वाले भेड़ पालकों की संख्या करीब 200 होगी. इस दौरान भेड़ पालकों को अपने पशुओं की देखभाल के लिए मेडिलक किट भी दी जाएगी.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 8, 2021, 12:39 PM IST

नाहन: प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार भेड़ पालकों के द्वार के तहत 10 मार्च को वन विभाग के नाहन स्थित कंडी विश्रामगृह में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर करेंगे. यह जानकारी सिरमौर जिला पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डा. नीरू शबनम ने दी.

200 भेड़ पालक लेंगे शिविर में हिस्सा

पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डॉक्टर नीरू शबनम ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य सरकार की ओर से भेड़ पालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना है ताकि वह अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 200 भेड़ पालक हिस्सा लेंगे. शिविर सुबह 9 बजे पंजीकरण प्रक्रिया के साथ शुरू होगा और दोपहर के भोजन के बाद शाम 5 बजे तक चलेगा.

वीडियो रिपोर्ट

पशुओं की देखभाल के लिए मिलेगी मेडिकल किट

डॉक्टर नीरू शबनम ने बताया कि शिविर में आने वाले भेड़ पालकों को उनके भेड़-बकरी के स्वास्थ्य उपचार से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की ओर से दी जाएंगी. इसके अतिरिक्त भेड़ पालकों को उनके पशुओं की देखभाल के लिए मेडिकल किट, सौर ऊर्जा आधारित रिचार्जेबल टोर्च और आने-जाने का बस किराया भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की महिलाओं को दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details