हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवभूमि में यहां दिख रही एक भारत की तस्वीर, आपसी भाईचारे के साथ कोरोना से जंग - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोरोना संक्रमण के इस दौर में इंसानियत की कई मिसालें नजर आ रही हैं जो धर्म और जात पात की दीवार को बौना साबित कर रहे हैं... हर कोई अपनी हैसियत के मुताबिक जरूरतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहा है, क्योंकि इंसानियत सबसे ऊपर है और मंडी से लेकर नाहन और सिरमौर तक के ये चेहरे उसी इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं.

Special story on religious unity in Himachal, हिमाचल में धार्मिक एकता पर स्पेशल स्टोरी
डिजाइन फोटो

By

Published : May 10, 2020, 2:34 PM IST

मंडी/सिरमौर: पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है. स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक कुछ कोरोना वॉरियर की भूमिका में तो कुछ लोग समाज के बीचे से ऐसे नायक बनकर सामने आए हैं. जो बता रहे हैं कि मजहब आपस में बैर करना नहीं बल्कि एक साथ रहकर मुश्किल का सामना करना और एक दूसरे के काम आना सिखाता है.

मंडी शहर में खत्री सभा के पास दर्जी की दुकान चलाने वाले ममिनूर हुसैन मूलतः कोलकाता के रहने वाले हैं, लेकिन बीते 22 बरस से मंडी ही इनकी कर्मभूमि है. कोरोना की मार इनके पेशे पर भी पड़ी... दुकान भले बंद हो लेकिन दिल खुला है... जरूरतमंदो की मदद के लिए सो अपने पेशे को ही मदद का जरिया बना लिया. अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर घर पर ही मास्क बनाकर कोरोना के खिलाफ जंग में हाथ बंटा रहे हैं

वीडियो.

कोरोना की इस जंग में कई लोग ऐसे ही नायक बनकर सामने आ रहे हैं.हुसैन परिवार रोजाना सैंकड़ो मास्क बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है... को उधर नाहन के संजय पुंडीर प्रवासी मजदूरों के लिए दो वक्त का खाना जुटा रहे हैं. संजय पुंडीर पिछले करीब डेढ महीने से इन मजदूरों को रोज खाना खिला रहे हैं और दूसरों से भी मदद की अपील कर रहे हैं.

कोरोना काल में संजय जैसी कई मिसालें हैं जो खुद से पहले दूसरों का सोचते हैं... नाहन के बॉबी अहमद रमजान के पाक महीने में खुद दिनभर भूखा रहते हैं, लेकिन रोजाना जरूरतमंदों के निवाले का इंतजाम कर रहे हैं. किसी को खाना खिला रहे हैं तो किसी के घर राशन पहुंचा रहे हैं.

बॉबी की तरह ही दलीप सिंह भी भूखे लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं, वैसे दलीप सिंह नाहन में रोटी बैंक चला रहे हैं जो कई भूखे और जरूरतमंदों के लिए जीना का एकमात्र जरिया साबित हो रहे हैं.

इंसानों के अलावा बेजुबानों को भी इन दिनों मदद की दरकार है. कई लोग और संस्थाएं उनके लिए आगे भी आई हैं. मंडी में विश्व हिंदू परिषद बेसहारा जानवरों के लिए चारे और खाने का बंदोबस्त कर रहे हैं...

कोरोना संक्रमण के इस दौर में इंसानियत की कई मिसालें नजर आ रही हैं जो धर्म और जात पात की दीवार को बौना साबित कर रहे हैं... हर कोई अपनी हैसियत के मुताबिक जरूरतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहा है, क्योंकि इंसानियत सबसे ऊपर है और मंडी से लेकर नाहन और सिरमौर तक के ये चेहरे उसी इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पंडोह के इस युवा के जज्बे को सलाम, अपने खर्चे से बाजार को कर रहे सेनिटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details