नाहन:प्राकृतिक खेती से अब किसान जुड़ने लगे हैं और अपने खेतों में रसायनिक खादों, उर्वरकों के स्थान पर अब अपने पशुओं के गोबर की खाद का प्रयोग करने लगे हैं. यही वजह है कि इसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं. जहां खेतों में उपज बढ़ी है, वहीं फसलों के दाम भी बेहतर मिलने लगे हैं.
सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की महीपुर पंचायत में किसान अपने खेतों में कोई रसायनिक खादों का प्रयोग नहीं करते, अपितु गाय व बकरी आदि की खाद अपने खेतों में डाल रहे हैं. क्षेत्र में सभी किसान अदरक, लहसुन व गेहूं की खेती करने में जुटे हुए हैं और खेतों की उत्पादकता बढ़ने से अच्छी फसल हो रही है. बाजार में अच्छे दाम मिलने से किसान खुश हैं.
महीपुर में इन दिनों लहसुन लगाने का कार्य जोरों पर है और उसकी गुड़ाई के साथ-साथ इसमें खाद भी डाली जा रही है. किसान सिरमौर सिंह ने बताया कि वह लोग अपने खेतों में पशु खाद का ही प्रयोग करते हैं और किसी भी रसायन का इस्तेमाल नहीं किया जाता. प्राकृतिक खेती से उनकी उपज बढ़ी है और बाजारों में दाम अच्छे मिलते हैं.