हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन का मॉर्डन शौचालय, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड के साथ-साथ चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था

सिरमौर के नाहन में नगर परिषद की ओर से मालरोड पर आधुनिक सुवाधाओं से लैस शौचालय का निर्माण किया गया है. इस शौचालय में पुरुष और महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई हैं. पुरुष शौचालय में यूरिन पॉट्स में शीशे से विभाजन किया गया है ताकि कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सके. वहीं महिलाओं के लिए चेंजिंग रुम बनाया गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

special-story-on-modern-toilets-of-nahan
फोटो

By

Published : Apr 3, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 6:42 PM IST

नाहन: नगर परिषद ने मालरोड पर पुराने शौचालय की जगह आधुनिक सुविधाओं से लैस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया है. पुरुष और महिलाओं के लिए लाखों रुपए की लागत से बना यह शौचालय कोरोना को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

दूरी के लिए यूरिन पॉट्स में ग्लास से किया विभाजन

पुरुष शौचालय में यूरिन पॉट्स के बीच ग्लास से विभाजन किया गया है ताकि दो लोगों के बीच दूरी रखी जा सके. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सैनेटाइजर और डिस्पोजल मास्क आदि की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है.

वीडियो

महिलाओं के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन की सुविधा

महिलाओं के लिए यहां चेंजिंग रुम बनाया गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवाए गए हैं. कर्मचारियों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी शामिल किया गया है. नगर परिषग की मानें तो कोरोनाकाल में खास सुविधा होने वाला यह प्रदेश का पहला सार्वजनिक शौचालय हो सकता है. महिलाओं के लिए भी इस शौचालय में खास सुविधाएं दी गई हैं.

शौचालय के बाहर स्वच्छता का संदेश और गमलों में पौधे

शौचालय में कर्मचारी स्वच्छता का विशेष ध्यान रख रहे हैं. कर्मचारी बूट्स और गल्वज पहनकर साफ-सफाई करते हैं. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शौचालय के बाहर स्वच्छता से जुड़े कई तरह के संदेश भी लिखे गए हैं. शौचालय को सुंदर बनाने के लिए पौधे भी लगाए गए हैं.

भविष्य में सेंसर टैप लगवाने के लिए किए जा रहे प्रयास

स्थानीय महिलाओं मे इस शौचालय के लिए नगर परिषद की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है. वहीं नगर परिषद के एसडीओ ने बताया कि भविष्य में शौचालय में सेंसर युक्त टैप लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में शायद ही ऐसा कोई शौचालय है जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हों.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में फिर कांपी धरती, लाहौल-स्पिति में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके

Last Updated : Apr 3, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details