हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में चोरों का शोर... 2020 में आए 30 मामले, अभी भी कई 'नटवर लाल' पुलिस की गिरफ्त से दूर

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में साल 2020 में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. साल 2020 में उपमंडल पांवटा के तहत 30 चोरी की घटनाएं दर्ज की गई. पुलिस ने इन 25 मामलों में 47 आरोपी में गिरफ्तार किए थे और 85 फीसदी वसूली भी है.

theft cases in paonta sahib
साल 2020 में पांवटा में चोरी के मामले

By

Published : Feb 20, 2021, 6:32 PM IST

पांवटा साहिब:गुरु की नगरी पांवटा साहिब तीन राज्यों के सीमा द्वार पर बसा हुआ है. बीते साल पांवटा साहिब में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. पांवटा उपमंडल के तहत चार (पांवटा, माजरा, पुरुवाला, शिलाई) पुलिस थाने आते हैं. भले ही पुलिस प्रशासन शातिरों पर नकेल कसने के लिए सतर्कता के साथ काम कर रहा है, लेकिन फिर भी शातिर पुलिस को चकमा देकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं और फरार होने में कामयाब हो जाते हैं.

2020 में पांवटा की क्राइम रिपोर्ट

लॉकडाउन के समय को छोड़ कर बीते साल पांवटा साहिब में चोरी की घटनाएं सामने आती रही. 2020 में पांवटा सब डिवीजन की बात की जाए तो पांवटा पुलिस थाना में 11 चोरी के मामले दर्ज किए गए. इनमें से सात मामले पुलिस ने सुलझा दिए थे और 11 आपराधियों को गिरफ्तार किया था.

वीडियो.

पुरुवाला, माजरा और शिलाई में चोरी के मामले

वहीं, पुरुवाला थाना के तहत आठ मामले सामने आए थे. यह सभी मामले पुलिस ने सुलझा लिए थे और 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पांवटा सर्कल के ही तहत आने वाले माजरा थाना में भी चोरी के 10 मामले दर्ज किए गए थे. जिनमें से नौ मामलों को पुलिस ने सुलझाते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

इसके अलावा शिलाई थाने में भी एक चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें तीन लोग गिरफ्तार किए गए थे. कुल मिलाकर साल 2020 में उपमंडल पांवटा के तहत 30 चोरी की घटनाएं दर्ज की गई. पुलिस ने इन 25 मामलों में 47 आरोपी में गिरफ्तार किए और 85 फीसदी वसूली भी कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:यमुना नदी में अवैध खनन करते पकड़े गए वाहन चालक, पुलिस ने वसूला 18,800 का जुर्माना

पुलिस की कार्रवाई पर लोगों की राय

बढ़ती चोरी की इन घटनाओं पर की गई पुलिस की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों और चोरों के निशाने पर आए पीड़ितों से मिलजुला सा जवाब मिला. जमीनी स्तर पर पुलिस के 85 फीसदी रिकवरी के दावा पूरा होता नजर नहीं आया. कुछ लोगों ने पुलिस के मदद न करने से साफ इनकार करने की बात भी कही. वहीं, लोगों ने यह भी बताया कि कुछ मामलों में पुलिस ने सीसीटीवी और चौकीदार न होने का हवाला भी दिया.

डीएसपी पांवटा का बयान

चोरी की घटनाओं दिए गए लोगों के बयान पर डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने कहा कि कुछ मामले हैं जिन्हें अब तक नहीं सुलझाया जा सका है. बीते साल पुलिस ने 85 फीसदी रिकवरी रेट के साथ 30 में 25 चोरी के मामले सुलझा लिए हैं. इन मामलों में 47 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. साल 2021 में दर्ज हुए चोरी के मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:50 हजार एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा गया आरोपी RTI एक्टिविस्ट, आज अदालत में किया जाएगा पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details