हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तारूवाला में विशेष क्वारंटाइन केंद्र स्थापित, 14 सदस्यों की रैपिड रिस्पांस टीम भी तैयार - corona cases in sirmour

सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने के बाद जिला प्रशासन ने विकासखंड पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तारूवाला में बने क्वारंटाइन केंद्र को आगामी आदेशों तक विशेष क्वारंटाइन केंद्र में तब्दील कर दिया है. कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सिरमौर जिला में डीसी की अध्यक्षता में 14 अधिकारियों की रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी कर दिया गया है.

taruwala quarantine center sirmour
तारूवाला क्वारंटाइन केंद्र विशेष क्वारंटाइन केंद्र में तब्दील

By

Published : Apr 10, 2020, 6:35 PM IST

नाहनः जिला की हरिपुरखोल पंचायत में मिले कोरोना पॉजिटिव के पहले मामले के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और सुरक्षा के मद्देनजर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने विकासखंड पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तारूवाला में बने क्वारंटाइन केंद्र को आगामी आदेशों तक विशेष क्वारंटाइन केंद्र में तब्दील कर दिया है. साथ ही इस संबंध में डीसी ने यहां तैनात किए गए स्टाफ के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

वहीं, कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सिरमौर जिला में डीसी की अध्यक्षता में 14 अधिकारियों की रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी कर दिया गया है, जोकि आगामी आदेशों तक सक्रिय रहेगी. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यह टीम कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति पर प्रतिदिन चर्चा करके इससे निपटने की रणनीति बनाएगी.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि हॉटस्पॉट एरियों का दौरा करने के बाद तारूवाला स्कूल में बने क्वारंटाइन केंद्र को विशेष क्वारंटाइन केंद्र में तब्दील कर दिया गया है.

जिसके बाद अब यहां पर लोगों की किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि तारूवाला स्कूल में जो लोग फ्रंट लाइन में लगे हैं, उसमें स्वास्थ्य, पुलिस व साफ-सफाई के कर्मचारी शामिल है.

डीसी ने बताया कि उक्त केंद्र में तैनात संबंधित विभागों के स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि किन सावधानियों को ध्यान में रखते हुए इस केंद्र में रहने वाले व्यक्तियों से डील करना है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है.

कुल मिलाकर जिला सिरमौर में पहला पॉजिटिव मामला आने के बाद से जिला प्रशासन ने अपनी पूरी रणनीति को नए तरीके से तैयार किया है और सख्ती से कदम उठाते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ेंःकोविड-19 संकट: राहत बनकर आए राजस्व घाटा अनुदान के 952 करोड़, कर्ज लेने से बच गया हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details