पांवटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में साहिबजादा अजीत सिंह के जन्मदिन पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इस उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब को फूलों से सजाया गया है.
मंगलवार को पांवटा साहिब गुरुद्वारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. गुरुद्वारे के स्पेशल कीर्तन दरबार को भी सजाया गया है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेशस, उत्तराखंड और दिल्ली सहित कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु परिवारों के साथ पांवटा साहिब गुरुद्वारा पहुंच रहे हैं.
गुरुद्वारे पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि गुरु महाराज उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और यहां आकर उन्हें अलौखिक शांति मिलती है. बीओ गुरुद्वारा कमेटी प्रबंधक जागीर सिंह ने बताया कि आयोजन के दौरान लगभग कई वरिष्ठ कीर्तन के रागी यहां पर पहुंचेंगे. कीर्तन के साथ-साथ कई हजारों श्रद्धालुओं के शाम तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. उन सभी की सुविधाओं के लिए यहां पर लंगर और अन्य प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा ना हो सके.
ये भी पढ़ें:5 दिन के बाद फिर होगी लाहौल के लिए उड़ान, मौसम पर निर्भर रहेगा शेड्यूल