हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विस अध्यक्ष बिंदल ने कालाअंब में किए 17 सड़कों के शिलान्यास, क्षेत्रवासियों की दी करोड़ों की सौगात - सड़कों व पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि अपने 2 साल के कार्यकाल में लगभग 15 करोड़ की सड़कों व पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन अकेले कालाअंब क्षेत्र के लिए ही हुए हैं. आज भी 5 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली 17 सड़कों के शिलान्यास व 62 लाख रुपए की सड़क का उद्घाटन किया गया है.

विस अध्यक्ष बिंदल ने कालाअंब में 17 सड़कों के किए शिलान्यास

By

Published : Nov 5, 2019, 7:03 PM IST

नाहन:विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब को करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 17 सड़कों के शिलान्यास किए, जबकि एक सड़क भी जनता को समर्पित की.

मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष कालाअंब क्षेत्र के प्रवास पर रहे. यहां पहुंचने पर भारी संख्या में लोगों, भाजपा कार्यकर्ताओं व उद्योगपतियों ने विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. डॉ. राजीव बिंदल ने कालाअंब-नाहन मुख्य सड़क मार्ग से गांव मेन थप्पल सड़क के स्तरोनयन का उद्घाटन किया, वहीं इसके बाद उन्होंने एक साथ 17 सड़कों के शिलान्यास किए.

वीडियो.

मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि अपने 2 साल के कार्यकाल में लगभग 15 करोड़ की सड़कों व पेयजल योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन अकेले कालाअंब क्षेत्र के लिए ही हुए हैं. आज भी 5 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली 17 सड़कों के शिलान्यास व 62 लाख रुपए की सड़क का उद्घाटन किया गया है. आज जो 5 करोड़ 85 लाख रुपए का शिलान्यास एक साथ किया गया है, उससे 17 सड़कों का निर्माण कालाअंब व बस्तियों तक रास्ते पहुंचाने बना लिया बनाने का कार्य किया जाएगा.

डॉ. बिंदल ने कहा कि कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाता है, लेकिन पिछले 10 से 15 सालों में जिन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ, उन सड़कों का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले तो 3 सालों में सभी सड़कों का कार्य पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- विश्वविद्यालय के यूआईआईटी के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details