हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

SP सिरमौर की चेतावनी, फर्जी कर्फ्यू पास का न करें इस्तेमाल, होगी कड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 30, 2020, 12:00 PM IST

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि हाल ही में मामला सामने आया था कि कुछ लोग फर्जी कर्फ्यू पास व फोटो स्टेट कॉपी गाड़ियों में लगाकर चल रहे हैं, जिसको लेकर सभी थानों व चौकियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

SP Sirmour
SP सिरमौर की चेतावनी

नाहन : सिरमौर में फर्जी कर्फ्यू पास की सूचनाओं के बाद जिला में पुलिस अलर्ट हो गई है. इस बाबत एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने सभी पुलिस थानों व चौकियों को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि हाल ही में मामला सामने आया था कि कुछ लोग फर्जी कर्फ्यू पास व फोटो स्टेट कॉपी गाड़ियों में लगाकर चल रहे हैं, जिसको लेकर सभी थानों व चौकियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि यदि इस तरह के लोग यह सोच रहे हैं कि वह फर्जी कर्फ्यू पास या परमिशन आदि के लिए इस्तेमाल करेंगे, तो वह सचेत रहें, क्योंकि पुलिस को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं. इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गौरतलब है कि चंद रोज पहले पांवटा साहिब में फर्जी कर्फ्यू पास का मामला सामने आया था. संबंधित व्यक्ति ने अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर नकली कर्फ्यू पास बना रखा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया. इस मामले के उजागर होने के बाद से पुलिस इस दिशा में और अधिक अलर्ट हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details