पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम सड़कों पर उतर चुकी हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा पांवटा साहिब में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान एसपी सिरमौर ने गोविंद घाट व बहराल बैरियर का निरीक्षण किया और तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी टिप्स दिए.
इससे पहले डीएसपी पांवटा साहिब ने बाजार में भी पैदल मार्च भी किया. डीएसपी पांवटा साहिब ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए खुद पैदल मार्च कर सड़कों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए हर जरूरी कदम निभाया जा रहे हैं. पिछले दिनों पहले पांवटा साहिब में ड्रोन से भी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए निरीक्षण किया गया था. सा ही जहां पर यातायात अधिक रहता है, वहां पर पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं