हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विपदा की घड़ी में संगीत से तनाव को दूर रखें: एसपी सिरमौर

नाहन जिला के पुलिस कप्तान ने विपदा की इस घड़ी में तनाव को दूर करने के लिए मधुर ध्वनि भरा वीडियो जारी किया. इस वीडियो को मीडिया कर्मियों को समर्पित करते हुए एसपी ने उनके सुरक्षित व स्वस्थ्य रहने की कामना की है.

एसपी सिरमौर
एसपी सिरमौर

By

Published : May 2, 2021, 11:01 PM IST

नाहन:वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है. लिहाजा विपदा की इस घड़ी में जहां खाकी एक बार फिर कोरोना वारियर्स के तौर पर दिन-रात लोगों की सुरक्षा में जगह-जगह अपनी ड्यूटी दे रही है, वहीं जिला के पुलिस कप्तान ने विपदा की इस घड़ी में तनाव को दूर करने के लिए मधुर ध्वनि भरा वीडियो को भी जारी किया.

दरअसल एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने रविवार देर शाम कोरोना संकटकाल में लोगों को पल-पल की सूचनाएं पहुंचा रहे मीडिया कर्मियों को एक वीडियो समर्पित किया है, जिसमें एसपी स्वयं गिटार बजाकर मधुर ध्वनि से तनाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम : पीएम मोदी ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई

एसपी ने की मीडिया कर्मियों की सुरक्षा की कामना

2 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो में एसपी लगातार मधुर ध्वनि के साथ शानदार गिटार बजा रहे हैं, जिसकी मधुर ध्वनि ऐसी कि सुनते ही हर कोई तनाव से मुक्त हो जाए. इस वीडियो को मीडिया कर्मियों को समर्पित करते हुए एसपी ने उनके सुरक्षित व स्वस्थ्य रहने की कामना की है. बता दें कि एसपी सिरमौर संगीत का भी शोक रखते हैं.

कोरोना से जान गवाने वालों के लिए की गई आत्म शांति की प्रार्थना

गौरतलब है कि रविवार को एसपी सिरमौर के निर्देशों पर नाहन सहित पूरे जिला के पुलिस थाना, चौकियों व नाकों पर जिन पुलिस जवानों ने कोरोना से जिंदगी गंवाई है उनके लिए आत्म शांति की प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई. वहीं, इस वैश्विक महामारी से पीड़ित रोगियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

ये भी पढ़ें-'खेला' बंगाल का : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details