नाहनः सिरमौर जिला में कर्फ्यू के दौरान नए आदेशों के तहत किसी भी तरह की मूवमेंट पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. कोई भी व्यक्ति जिला से बाहर व जिला के अंदर नहीं आ जा सकता है. जिला की सारे बार्डर सील कर दिए गए हैं. रविवार के बाद सरकार के निर्देशों पर यह आदेश सख्ती से लागू किए गए हैं.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इसी के तहत आदेशों के उल्लंघन करने वाले 29 लोगों को पुलिस ने सीधे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन केंद्र में भेज दिया है. पांवटा साहिब में 19 व कालाअंब में 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
शिमला और सोलन से आ रहे 80 से 90 लोगों को भी जिला के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस ने डिटेन कर होम शेल्टर में भेज दिया है, जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.