हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SP ने ज्वेलर्स एसोसिएशन को दी सलाह, एंटी थेफ्ट अलार्म और HQ CCTV से सुरक्षित होगा सिरमौर - उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी

एसपी की अध्यक्षता में ज्वेलर्स एसोसिएशन की आयोजित बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी और एंटी थेफ्ट अलार्म लगाने की अपील की है. चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सिरमौर पुलिस ने पूरे शहर में बिट्स बनाकर पेट्रोलिंग को सुदृढ़ किया है.

SP सिरमौर ने ज्वेलर्स एसोसिएशन को दी सलाह

By

Published : Sep 26, 2019, 10:13 AM IST

नाहनः सिरमौर पुलिस ने जिला सहित नाहन के सभी ज्वैलर से अपनी दुकानों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित कदम उठाने की अपील की है. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी की अध्यक्षता में ज्वेलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी ज्वेलर्स को सुरक्षा के मद्देनजर उचित कदम उठाने का आग्रह किया गया है, ताकि चोरी की वारदातें सामने न आ सके.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि नहान में ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक में चोरी की कोई वारदात न हो, लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से उठाए जाने वाले कदमों को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई. एसपी ने सभी ज्वेलर्स से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी दुकानों के अंदर व बाहर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी लगाएं, ताकि बाहर और अंदर अच्छे से कवर किया जा सके. साथ ही जो सीसीटीवी की वीडियो स्टोरेज भी होनी चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर फुटेज को चेक किया जा सके. बैठक में सभी ज्वेलर्स ने इस बात को लेकर आश्वस्त किया है कि सभी लोग सीसीटीवी लगाएंगे.

वीडियो.

एसपी शर्मा ने बताया कि इसके साथ साथ बैठक में सभी ज्वैलर से एंटी थेफ्ट अलार्म वाले लॉक्स लगाने का भी आग्रह किया गया है, ताकि कोई दुकान के शटर व ताले के साथ छेड़छाड़ करें तो एक अलार्म बस सके, क्योंकि पुलिस ने पूरे शहर में बिट्स बनाकर पेट्रोलिंग को सुदृढ़ किया है. अलार्म बजने की सूरत में पुलिसकर्मी समय रहते पहुंच सकेंगे. इन सभी आवश्यक कार्यों से चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details