नाहन: सिरमौर पुलिस ने जिलावासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर बिना किसी पुख्ता जानकारी के गलत सूचनाएं शेयर करने से बचें. साथ ही सभी लोग आपसी भाईचारे को बनाए रखें, ताकि कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न हुई मुश्किल की इस घड़ी से बाहर निकला जा सके.
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर करने पर होगी कार्रवाई : SP सिरमौर - social media
जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज बिना वेरीफाई किए शेयर करना कानूनी अपराध है. जो भी व्यक्ति समाज को भ्रम में डालने वाली फेक न्यूज डालेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज बिना वेरीफाई किए शेयर करना कानूनी अपराध है. जो भी व्यक्ति समाज को भ्रम में डालने वाली फेक न्यूज डालेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी भी तरह की ढील व छूट का मतलब नहीं है. लिहाजा इस तरह की गलत सूचनाएं डालने से लोग बचें.
अजय कृष्ण शर्मा ने यह भी कहा कि फिलहाल जिला में सारी सिचुएशन बिल्कुल ठीक चल रही है. ऐसे में आपस में सब लोग सभी के प्रति सद्भाव बनाए रखें. आपसी भाईचारे व सहयोग से ही हम सब मुश्किल की इस घड़ी से बाहर निकल सकते हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.