हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव निकले जमातियों की पहले से थी जानकारी, घबराने की नहीं जरूरत: SP - SP Sirmaur

सिरमौर पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह से न घबराने की अपील की है. इसके साथ-साथ पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने के साथ-साथ कर्फ्यू नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुशासन में रहकर पालन करने का भी आह्वान किया है.

SP sirmaur
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 8, 2020, 4:54 PM IST

नाहन: प्रदेश के ऊना जिला में एक साथ 9 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से मचे हड़कंप के बीच सिरमौर पुलिस ने जिला वासियों से चिंता मुक्त रहने की अपील की है. बता दें कि बीते दिन ऊना में मिले इन 9 पॉजिटिव मामलों में 5 जमातियों का ताल्लुक सिरमौर जिला से है.

हालांकि इन सभी पांचों जमातियों को यहां से गए 25 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में सिरमौर पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह से न घबराने की अपील की है. इसके साथ-साथ पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने के साथ-साथ कर्फ्यू नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुशासन में रहकर पालन करने का भी आह्वान किया है.

अजय कृष्ण शर्मा

सिरमौर जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि ऊना जिला में सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले 5 लोग जमात का हिस्सा थे और वहां जमात के लिए ही गए थे, जिनकी पुलिस के पास पहले से ही जानकारी थी. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संबंध में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि संबंधित जमातियों को यहां से गए हुए 25 दिन से ज्यादा हो गए हैं और इस बीच वह यहां वापस भी नहीं लौटे हैं. ऐसे में किसी भी तरह की फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है.

एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह एहतियात बरतने के साथ-साथ कर्फ्यू नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को लेकर सिरमौर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details