पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शनिवार देर शाम एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा द्वारा बद्रीपुर चौक का निरीक्षण किया गया. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बद्रीपुर चौक पर जाम लगने के चलते लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही थी. ऐसे में एसपी सिरमौर ने डीएसपी, एसएचओ और पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए की जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो.
इस दौरान एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने पूरे चौक का भी जायजा लिया. चौक पर लगी लाइट का समय बढ़ाने की भी हिदायत दी गई. इस दौरान बिना मास्क के लोगों के चालान भी काटे गए. अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि त्योहारों का सीजन शुरू होने के चलते कोरोना संकटकाल में लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.