हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कई कलाओं के धनी हैं ​सिरमौर के पुलिस कप्तान, अपनी ड्यूटी के साथ निभाते हैं सामाजिक दायित्व

​पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा कई कलाओं के धनी हैं. वो एक कवि भी हैं. साथ ही वे बेहतरीन गिटार वादक भी हैं. इलाके में शान्तिपूर्ण माहौल व अपराधमुक्त समाज के लिये वे प्रयासरत हैं और अपराधियो की धर-पकड़ के लिये बेहतरीन तरीके से कार्य कर रहे हैं.

Superintendent of Police Sirmaur Dr. Khushal Sharma
​पुलिस अधीक्षक सिरमौर डा. खुशहाल शर्मा

By

Published : Mar 2, 2021, 8:27 PM IST

पांवटा साहिबः जब ​पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ड्यूटी पर होते हैं तो अपराधियों की रूह कांप जाती है और जब वे साधारण जीवन में होते हैं तो लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं. वह लिखने के भी शौकीन हैं. साथ ही जब उनकी उंगलियां गिठार पर थिरकती है तो समूचा माहौल प्रफुल्लित हो जाता है.

कई कलाओं के धनी हैं ​पुलिस अधीक्षक सिरमौर

​पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा कई कलाओं के धनी हैं. वो एक कवि भी है. साथ ही वे बेहतरीन गिटार वादक भी हैं. डॉ. खुशहाल बताते हैं कि जब वे काम के भारी बोझ से तनाव मुक्त होना चाहते हैं तो गिटार वादन शुरू कर देते हैं. अपने आपको तनाव मुक्त करने में यह गिटार उनके ​जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

वीडियो.

अच्छे समाज की परिकल्पना लिए अपने नैतिक कर्तव्य की अनुपालना में जुटे हैं डा. खुशहाल

वहीं, दूसरी ओर इलाके में शान्तिपूर्ण माहौल व अपराधमुक्त समाज के लिये वे प्रयासरत हैं और अपराधियो की धर-पकड़ के लिये बेहतरीन तरीके से कार्य कर रहे हैं. उन्होने सिरमौर में आते ही कई दर्जन गुमशुदगी के मामले सिरे तक पहुंचाए हैं. इतना ही नहीं उनकी कार्यशैली को देख अपराधियों की रूह कांप जाती है. वे लगातार अच्छे समाज की परिकल्पना लिए अपने नैतिक कर्तव्य की अनुपालना में भी जुटे रहते हैं.

वे बुजुर्गों का सम्मान, उनसे मिलना-जुलना, हाल चाल पूछना और जो भी सम्भव मदद हो उसे निभाने की भरपूर कोशशि करते हैं. जिसके कई उदाहरण वो आए दिन देते रहते हैं.

ये भी पढे़ंः-जाहू में बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, एकजुट हुआ सरकाघाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details