पांवटा साहिबः जब पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ड्यूटी पर होते हैं तो अपराधियों की रूह कांप जाती है और जब वे साधारण जीवन में होते हैं तो लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं. वह लिखने के भी शौकीन हैं. साथ ही जब उनकी उंगलियां गिठार पर थिरकती है तो समूचा माहौल प्रफुल्लित हो जाता है.
कई कलाओं के धनी हैं पुलिस अधीक्षक सिरमौर
पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा कई कलाओं के धनी हैं. वो एक कवि भी है. साथ ही वे बेहतरीन गिटार वादक भी हैं. डॉ. खुशहाल बताते हैं कि जब वे काम के भारी बोझ से तनाव मुक्त होना चाहते हैं तो गिटार वादन शुरू कर देते हैं. अपने आपको तनाव मुक्त करने में यह गिटार उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
अच्छे समाज की परिकल्पना लिए अपने नैतिक कर्तव्य की अनुपालना में जुटे हैं डा. खुशहाल