नाहन:पच्छाद के चमेंजी दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने 10 दिन के भीतर सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने रविवार शाम जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान मामले से जुड़ी जानकारी को साझा की. पुलिस के मुताबिक 20 अक्टूबर की रात 9 साल के बच्चे सक्षम व उसकी मां उर्मिल की हत्या के आरोप में गांव के ही रहने वाले नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्याकांड का खुलासा गठित एसआईटी ने किया है. (Sirmaur double murder case) (chamenji double murder)
दरअसल, इस दोहरे हत्याकांड की वजह भी चौंकाने वाली है. इसी कारण पुलिस को यह केस क्रैक करने में 10 दिन का वक्त लग गया. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मृतक महिला व आरोपी नरेश के बीच पहले से ही अवैध संबंध थे. दोनों के बीच यह संबंध करीब एक साल पहले खत्म हो चुका था. पुलिस जांच में यह सामने आया कि वर्तमान में पीड़ित के संबंध आरोपी नरेश के छोटे भाई के साथ थे. साथ ही वह महिला से शादी की जिद्द पर अड़ा था. इसी बात से आरोपी खफा था और इसी वजह से उसने इस अपराध को अंजाम दिया.
सीडीआर के मुताबिक पीड़िता व आरोपी के छोटे भाई के बीच एक जनवरी से इस साल 969 बार फोन पर बातचीत हुई. जांच में आरोपी के छोटे भाई की संलिप्तता नहीं पाई गई है. आरोपी का घर मृतका के घर से महज 10 मिनट की ही दूरी पर था. इस अपराध में क्षेत्र में लगने वाले मोबाइल टावर से भी कोई मदद नहीं मिली. लिहाजा, पुलिस ने मृतका के निजी जीवन को आधार बनाकर ही इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया.