नाहन: सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा, एएसपी वीरेंद्र ठाकुर और डीएसपी हेडक्वार्टर पदम देव ने गुरुवार को नाहन शहर की रॉयल एनफिल्ड पर सवार होकर पेट्रोलिंग की. तीनों पुलिस अधिकारियों को एक साथ दोपहिया वाहन पर शहर का जायजा लेते हुए देख स्थानीय लोग हैरान हो गए.
शहर की सड़कों पर बुलेट दौड़ाते दिखे ASP और SP-DSP, जानिए वजह - सिरमौर के एसपी अजय कृष्ण शर्मा
नाहन में एसपी समेत एएसपी और डीएसपी ने रॉयल एनफिल्ड पर सवार होकर की शहर की पेट्रोलिंग. नए दोपहिया वाहनों का ट्रायल लेने के बाद एसपी ने कहा नए वाहनों से जवानों को गश्त करने में होगी आसानी.
हाल ही में नाहन पुलिस को पुराने कंडम वाहनों की जगह पांच नई रॉयल एनफील्ड मिली हैं. इसी के चलते नए दोपहिया वाहनों का ट्रायल लेने के साथ-साथ एसपी सिरमौर ने दोनों पुलिस अधिकारियों के साथ खुद वाहन चलाते हुए शहर की स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान तीनों पुलिस अधिकारी यातायात के नियमों का पालन करते हुए नजर आए. वहीं, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग को हाल ही में पांच नई रॉयल एनफिल्ड मिली हैं, लिहाजा ट्रायल के साथ-साथ पैट्रोलिंग के इरादे से शहर का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि नए वाहन मिलने से पुलिस जवानों को शहर में गश्त करने में आसानी होगी.