नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के साथ लगते गांव अंधेरी में हिमाचली बेटे एनएसजी कमांडो विवेक ठाकुर का ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों व ढोल नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया. विवेक ठाकुर का स्वागत करने के लिए उनके सहपाठी भी दूर-दराज गांव से आए थे. हिमाचली बेटे ने दुनिया की सबसे उंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर देश व सिरमौर सहित हिमाचल का नाम रौशन किया है.
माटी के पुत्र विवेक ठाकुर का भव्य स्वागत बता दें कि विवेक ठाकुर साल 2012 में पैरा मिलिट्री फोर्स में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे. 2015 में उन्हें एनएसजी में ब्लैक कैट कमांडो के पद की प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. यहीं से उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे उन्होंने साकार भी किया है.
इस मौके पर एनएसजी कमांडो विवेक ठाकुर ने अपने एवरेस्ट पर चढ़ने के अनुभवों का साझा किया. उन्होंने कहा कि इस बार एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की संख्या ज्यादा होने के कारण सामान्य से ज्यादा कैजुअल्टी हुई है.
यें भी पढ़े: सोलन हादसा: मलबे के नीचे दबी हैं अभी भी 14 जानें, सकुशल बाहर निकलने की हो रही दुआ
विवेक19 मई को एनएसजी के12 सदस्यों के साथ एवरेस्ट के बेस कैंप से निकले ओर 22 मई को 8848 मीटर का सफर तय कर एवरेस्ट की चोटी पर पहुचें थे. इससे पहले 2017 में विवेक माउंटेनियरिंग ट्रेनिंग के दौरान दार्जलिंग, माउंट नान व मनाली की पहाड़ियों का शिखर तय करने के बाद 2018 में देव टिब्बा व जोगिन की चोटियों का सफर भी कर चुके हैं. उन्होंने पर्वतारोहियों, ट्रैकर्स व सैलानियों से अपील करते हुए कहा कि कुदरत की खूबसूरत नेमत बर्फीली पहाड़ियों पर कचरा फैला कर पर्यावरण को प्रदूषित न करें.