हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिता के एटीएम से पैसा निकालने पर बेटा गिरफ्तार,  अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा - बद्रीपुर

पांवटा साहिब के बद्रीपुर में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता के एटीएम से 21 हजार रुपये निकाले थे. पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे और बहू ने मिलकर पिता के एटीएम से 21000 रुपए चुराए

By

Published : Oct 5, 2019, 11:50 PM IST

नाहन: पिता का एटीएम चुराकर पैसे निकालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पांवटा साहिब के बद्रीपुर निवासी चमन लाल ने 30 सितंबर को अपने बेटे और बहू पर एटीएम कार्ड चुराकर खाते से पैसे निकालने की शिकायत दर्ज करवाई थी.

चमन लाल ने बताया कि उनकी बहू ने 29 सितंबर को उनका एटीएम चुराकर पति को दे दिया था. बेटे को एटीएम कार्ड का पासवर्ड पता था, जिसके बाद दोनों ने उसके खाते से 21हजार रुपये निकाल लिए थे.

पांवटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी थी. पांवटा पुलिस की टीम ने आरोपी को रामपुर घाट से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या के ऑडिशन शुरू, ये कलाकार ही दे पाएंगे प्रस्तुति

डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पत्नी अभी फरार है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया की आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उन्होंने बताया की रिमांड के दौरान आरोपी से पैसे की रिकवरी भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details