पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र कोटगा गांव में लगाई गई सोलर लाइट इन दिनों धूल फांक रही हैं. सोलर लाइट खराब होने के चलते अंधेरा होते ही लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मरम्मत के अभाव में सोलर लाइट बनी शोपीस, शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान - सोलर लाइट खराब
सोलर लाइट खराब होने के चलते अंधेरा होते ही लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया कि लाइट खराब होने से शाम के समय अंधेरा छा जाता है. इससे बुजुर्गों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. यहां तक की कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन पंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. गांव के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी करवाई, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों नजर आ रही हैं.
वहीं, खंड विकास अधिकारी गुरुदेव धीमान ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में पहली बार आया है. पंचायत प्रधान को गांव में सोलर लाइट ठीक करने के सख्त निर्देश दिए जाएंगे.