चंबा:हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में मतदान से ठीक पहले बुधवार रात को भरमौर और पांगी के उंचाई पर बसे गांवों में 4 से 5 इंच तक बर्फबारी हुई है. जिससे पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है. मतदान से ठीक पहले भरमौर में बर्फबारी होने से जिला प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. यहां मतदान करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ठंड के बीच पोलिंग पार्टियों को भी इन मतदान केंद्रों तक पहुंचने में एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. (Snowfall in Bharmour) (Snowfall in Bharmour before Himachal elections) ( Himachal assembly elections 2022)
आज सुबह खिली धूप-बुधवार की रात हुए हिमपात के बाद आज सुबह से क्षेत्र में धूप खिली हुई है, जो काफी राहत की खबर है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में बुधवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की बात कही थी. मंगलवार से ही मौसम ने समूचे भरमौर-पांगी क्षेत्र में करवट बदल ली थी और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया था. बुधवार सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कुछ वक्त के लिए हल्की धूप खिलने के बाद बारिश शुरू हो गई, जबकि पहाड़ों पर हिमपात शुरू हो गया. (Snowfall in Bharmour and Pangi)