हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में बर्फबारी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

सिरमौर जिला में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि पिछले दो दिनों से मौसम खराब होने के बावजूद प्रशासन व संबंधित विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना की सूचना टोल फ्री नंबर पर देने की अपील की है.

snowfall impact in sirmour
सिरमौर बर्फबारी जनजीवन अस्त-व्यस्त

By

Published : Jan 7, 2020, 4:09 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि पिछले दो दिनों से मौसम खराब होने के बावजूद प्रशासन व संबंधित विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना की सूचना टोल फ्री नंबर पर देने की अपील की है.

दरअसल सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों चूड़धार, नौहराधार, हरिपुरधार आदि में जहां लगातार बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में भारी बारिश से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है. वहीं जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित पड़ी है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला की अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि मौसम खराब होने के चलते जिला में 5 सड़कें बंद हुई थी, जिनमें से 2 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है. शेष 3 भी जल्द बहाल कर दी जाएंगी. साथ ही हरिपुरधार और संगड़ाह में बीते कल से बिजली बाधित है, जिसे तुरंत बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रियंका वर्मा ने कहा कि नाहन में 11.4 एमएम, पांवटा साहिब में 6.4 एमएम बारिश हुई है, जबकि हरिपुरधार में अभी तक 5.6 ईंच बर्फबारी हुई है. अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चूड़धार चोटी की यात्रा पर रोक लगाई गई है. लिहाजा कोई भी व्यक्ति चोटी पर न जाए. इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना टोल फ्री नंबर 1077 पर दे सकते हैं .

कुल मिलाकर जिला में बर्फबारी और बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 5 सालों में नाहन विधानसभा क्षेत्र बनेगा लेमन बेल्ट, इस साल रोपे जाएंगे 1 लाख नींबू के पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details