हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाइक से सामान लेने बाजार जा रहा था युवक, मोटरसाइकिल पर सांप देख उड़े होश - paonta sahib hindi news

पांवटा साहिब में एक युवक बाइक से सामान लेने बाजार जा रहा था. इसी बीच बाइक पर सांप देखकर उसके होश उड़ गये. युवक ने सूझबूझ से बाइक से सांप को भगाने में सफलता पाई. युवक ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से बाइक को तेजी से चलाते हुए पुलिस ग्राउंड पांवटा साहिब ले गया और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाइक से बाहर निकाला. गनीमत यह रही कि सांप ने युवक को नहीं काटा और कोई हादसा होने से टल गया.

बाइक में सांप
बाइक में सांप

By

Published : Oct 4, 2020, 9:33 AM IST

पांवटा साहिब:सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक युवक बाइक से सामान लेने बाजार जा रहा था. इसी बीच बाइक पर सांप देखकर उसके होश उड़ गये. युवक ने आनन-फानन में बाइक रोकी और बाइक से सांप को भगाने का प्रयास करने लगा. देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गई. युवक ने सूझबूझ से बाइक से सांप को भगाने में सफलता पाई.

जानकारी के अनुसार युवक ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से बाइक को तेजी से चलाते हुए पुलिस ग्राउंड पांवटा साहिब ले गया और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाइक से बाहर निकाला. गनीमत यह रही कि सांप ने युवक को नहीं काटा और कोई हादसा होने से टल गया.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के मुताबिक युवक विनोद पांवटा साहिब के भाटा का रहने वाला है. युवक का कहना है कि वह घर के लिए सामान खरीदने बाजार आया था, रास्ते में जैसे ही उसकी नजर बाइक के अंदर सांप पर पड़ी तो उसके होश उड़ गये. सांप देख कर वह काफी डर गया था लेकिन समय रहते सूझ-बूझ का परिचय देते हुए पांवटा साहिब पुलिस ग्राउंड ले गया और बाइक से सांप को भगाने में सफलता हासिल की.

आप सबसे अपील है कि अगर बाइक या कोई भी वाहन चलाने जा रहे हैं तो चलाने से पहले एक बार जरूर गाड़ी देख लें. वरना बड़ा हादसा हो सकता है.

पढ़ें:दोस्त बना दुश्मन...लोहे के औजार से किया जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details