नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के खंबानगर में 25 वर्षीय युवती की सर्पदंश से मौत हो गई. दरअसल बीती रात गायत्री नाम की एक युवती को सांप ने डस लिया. उसके बाद लड़की को प्राथमिक उपचार के लिए पांवटा साहिब के नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि पांवटा साहिब में उसे प्राथमिक उपचार तक नहीं दिया गया. इसके बाद परिजन उसे उत्तराखंड के विकासनगर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
सर्पदंश से 25 वर्षीय युवती की मौत, परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने के लगाए आरोप
खंबानगर में एक 25 वर्षीय युवती की सर्पदंश से मौत हो गई, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में कोताही बरतने के लगाए आरोप लगाए
वहीं युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में कोताही बरतने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक युवती के पिता राजेश ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उसे पांवटा साहिब अस्पताल में लाया गया, मगर एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उनकी बेटी को प्राथमिक उपचार नहीं उपलब्ध करवाया और उसकी गंभीर हालत होने के चलते यहां से ले जाने के लिए कहा गया. वहां उसे विकासनगर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष, ज्ञान चंद ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार न मिलना चिंता का विषय है.