पांवटा साहिब:यमुना बेरियर पर रात 9 बजे के बाद क्रेशर जाने वाले सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही हो रही है. इसके कारण पिछले चार दिनों से यहां जाम लग रहा था, जिसे देखते हुए चेक पोस्ट की टीम को बढ़ा दिया गया है. अब रात के समय 2 के बजाय 6 वर्कर यहां काम करेंगे.
गौरतलब है कि उत्तराखंड से पांवटा साहिब के लिए रोजाना 400 से ज्यादा ट्रकों की आवाजाही होती है. यहां के नवादा मंत्रालियो पुरुवाला बेहराल आदि क्रेशर से माल ढुलाई उत्तराखंड में की जाती है. पिछले कुछ दिनों में यहां से गुजरने वाले ट्रकों की संख्या बढ़ रही थी, जिसे देखते हुए चेक पोस्ट पर कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी है.
बेरियल पर चेक पोस्ट और सीमा द्वार पर प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है. यहां पर दोनों तरफ पुलिस और आरटीओ की टीम सख्ती से कार्रवाई कर रही है. वहीं, दूसरी ओर चेक पोस्ट की टीम भी जल्दी ट्रकों की आवाजाही करवा रही है. साथ ही चेक पोस्ट की टीम ने एक साथ 5 पर्चियां काटने का निर्माण कार्य भी शुरू किया है, ताकि जाम न लगे.
पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन डीसी सिरमौर के आदेशों की पालना कर रहा है. गौरतलब है कि हाल ही में पांवटा में बुलेट की ट्रक के साथ टक्कर में युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद यहां पर क्रेशर से चलने वाले ट्रकों की आवाजाही रात के समय के लिए कर दी गई. इसके कारण यहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिसे कम करने के लिए चेक पोस्ट पर 2 के बजाय 6 कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वही, अब उत्तराखंड प्रशासन भी रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक ट्रकों की आवाजाही शुरू करेगा.