पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब में चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हो गई है. रविवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. उसके बाद शाम को ही मतों की गिनती की जाएगी. इस बार के चुनाव में खास दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.
पांवटा साहिब में 21 बूथों पर डाले जाएंगे वोट
पांवटा साहिब में 21 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. इन बूथों पर किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि यहां 13 सामान्य बूथ हैं और छह सेंसिटिव बूथ है. दो हाई सेंसिटिव मतदान केंद्र हैं. जिसके लिए पांवटा पुलिस टीम तैयार है. कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा.