पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में नशे पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके चलते गुरुवार को पांवटा पुलिस की एसआईयू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा निवासी दिनेश बख्शी व सुशील कुमार हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर पांवटा की ओर जा रहे थे. एसआईयू टीम ने मारकण्डा पुल पर नाका लगाया हुआ था.
पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी से 288 स्पास्मो प्रॉक्सी कैप्सूल व 800 टर्म स्पाम नशे की टेबलेट बरामद की गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चंबा के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, पारा गिरने से बढ़ी ठंड